दुद्धी : सुपुर्द ए खाक हुए मिलनसार हाजी मैनुद्दीन खान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र हाजी मैनुद्दीन खान उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रहमत अली निवासी वार्ड नंबर 9 अंबेडकर वार्ड नगर पंचायत दुद्धी सोनभद्र का निधन दिनांक 29 जुलाई 2022 रात्रि लगभग 7:00 बजे फेफड़े और किडनी में संक्रमण व निमोनिया के कारण सर्वप्रथम जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में उपचार परिजनों द्वारा कराया गया।

तत्पश्चात हालत में सुधार होता नहीं देख अंबिकापुर छत्तीसगढ़ उपचार के लिए ले जाया गया, वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर बी एच यू वाराणसी में लें जाया गया तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी चिकित्सकों के कहने पर परिजनों ने अंतिम समय घर पर लाया। जहां अपनों के सामने इस जहां को अलविदा कह कर दुनिया से रुखसत हुए, स्वर्गीय हाजी मैनुद्दीन खान सरल,सौम्य व हसमुख मिजाज के धनी थे मूनलाइट नामक सिलाई की पुरानी दुकान थी। कई कारीगर उनके अधीन कार्य करते थे और हाजी मैनुद्दीन खान के सहयोग से कई लोगों का भरण पोषण परिवार का होता था,ट्रेलर मास्टर साहब की पुलिस प्रशासन की वर्दी सिलाई कीये जाने को लेकर विशेष पहचान थी। अब वह मुस्कान लोगों के सुख-दुख को सुनने समझने वाला समाज से रुखसत सदा के लिए हो गया ।बड़ी संख्या में हर दिल अजीज हाजी मैनुद्दीन खान टेलर मास्टर के जनाजे में लोग शामिल हुए, नम आंखों से लोगों ने विदा किया।