सोनभद्र : अंधविश्वास के चक्कर में विधवा का बाल मुड़कर,जूता का माला एवं कालिख पोत कर गांव में घुमाने पर आठ लोगों कर मुकदमा।

सोनभद्र – सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के पड़वनियां गांव में एक विधवा महिला का बाल मुड़वाकर मुंह में कालिख पोत कर जुता, चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बतादें कि गुल्लू पत्नी स्व,जवाहिर निवासी पड़वनियां ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरे पड़ोसी हरी पुत्र छोटे गाली देते हुए बताए कि तुमने मेरे पुत्र अगनूं एवं उसकी पत्नी पर भूत कर दिया है। दिनांक 21/5/2022 को हरी पुत्र छोटे, अगनूं पुत्र हरी, अशोक पुत्र हरी,झमझम उर्फ़ छोटे पुत्र चोराटी निवासी पड़वनियां, ओझा दनियां पत्नी मुखूड़ू निवासी पुरना, रामजी एवं कमलेश पुत्र चेखुर निवासी विशरेषी थाना घोरावल आकर मेरे सिर का बाल मुड़वाकर मेरे मुंह में रोरी चूना डालकर कालिख पोत कर गले में जुता चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाने के बाद छोड़ दिए। मैं लोक लाज के चलते चुप रही। अब फिर से मुझे गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जाने लगी तब मैंने थाना प्रभारी से मिलकर आपबीती सुनाई और मुकदमा दर्ज किया गया है। एक तरफ मा, योगी आदित्यनाथ जी महिलाओं बहू बेटियों के इज्जत के प्रति संजीदा हैं वहीं इस तरह की घटना से पूरा क्षेत्र मर्माहत है। घोरावल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।