ट्रक और कार में टक्कर, बभनी एसबीआई शाखा प्रबंधक और कैशियर घायल।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता – वेदव्यास सिंह मौर्य
बभनी – सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी थाने के समीप स्थित कोल डिपो के पास ट्रक और कार की टक्कर में एसबीआई के शाखा प्रबन्धक और कैशियर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोल डिपो मोड़ के पास सुबह के दस बजे के लगभग रेणुकूट की तरफ से आ रही कार सामने छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार एसबीआई की बभनी शाखा के प्रबंधक दिलीप कुमार और कैशियर हिमांशु कुमार घायल हो गए। दोनों रेणुकूट से बभनी आ रहे थे।

घटना के बाद ट्रक चालक मय वाहन वहां से फरार हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बभनी से तीन किमी पहले हुए इस हादसे में घायल दोनों बैंक कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बभनी सीएचसी पहुंचाया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेणुकूट स्थित हिण्डाल्को अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना काफी देर बाद मिली, जिससे ट्रक मौके से फरार हो गया। ट्रक तलाश किया जा रहा है।