लायंस क्लब जौनपुर (सूरज) ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, लोगों ने उठाया लाभ।

सोन प्रभात – संवाददाता / उपमा गुप्ता
जौनपुर, लायंस क्लब जौनपुर डिस्ट्रिक्ट (321E) के द्वारा जौनपुर मे भंडारी रेलवे स्टेशन के पास नि:शुल्क उच्च रक्तचाप, मधुमेह और फिजियोथेरेपी से संबंधित समस्याओं की नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में लायंस क्लब सूरज के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया और आस- पास के लोगों को जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इस जांच शिविर में आए हुए डॉ. निखिल कुमार साहू और डॉक्टर सत्यम गुप्ता के द्वारा आस-पास मे रहने वाले दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू जी ने कहा कि “लोग असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से इस तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए। अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।”
इस दौरान जोनल चेयरपर्सन संतोष साहू उर्फ़ बच्चा ने कहा कि “अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है नियमित व्यायाम या योग। कुछ समय स्वयं के लिए निकालकर सुबह घूमने अवश्य जाइए। आधी समस्याएं दूर होंगी। 40 वर्ष पश्चात् नियमित जांच प्रतिवर्ष अवश्य करवाएं ताकि बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में ही जाना जा सके।”

इस दौरान अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू, सचिव विजय कृष्ण साहू, कोषाध्यक्ष विकास साहू, जोनल चेयर पर्सन संतोष साहू उर्फ़ बच्चा, लेडी लायन मीना साहू, लेडी लायन रेखा मौर्या, अरुण सिंह, त्रिपुण भास्कर मौर्य दशरथ मौर्य, राजेंद्र खत्री, ललित कुशवाहा, संतोष मौर्य, अरविंद जायसवाल, अमित कुमार सह, मनीष श्रीवास्तव,नीरज शाह, डॉक्टर सत्यम गुप्ता (डीएमएलटी), डॉक्टर निखिल कुमार साहू आदि लोगो ने बढ चढ़ कर प्रतिभाग किया।