दुद्धी : जामा मस्जिद सदर पद के लिए चुनाव 31 जुलाई रविवार को।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। जामा मस्जिद के सदर पद के लिए 31 जुलाई रविवार को चुनाव किया जाएगा। एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अख्तर अब्बास लाला बाबू ने बताया कि जामा मस्जिद के सदर पद चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव में कल्लन खान मुजीब खान खालिक सहित तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। रविवार को सुबह मकतब जब बारिया उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा तत्पश्चात मतगणना उसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। सदर पद के चुनाव में 950 मुस्लिम बंधुओं मतदान कर जामा मस्जिद के सदर का चुनाव करेंगे। मतदान के बाद इस बार दुद्धी जामा मस्जिद का सदर कौन होगा यह मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा।