विण्ढमगंज पुलिस ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार, 2500 रुपये बरामद।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के थाना विण्ढमगंज पुलिस को थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुमरा पप्पू के घर के सामने पिपल के पेड़ के नीचे जुआ खेलने की सूचना मिली, जिसपर हे0का0 राकेश यादव व का0 मुकेश कुमार सिंह द्वारा दबिस दिया गया तो मौके से कुल 05 जुआरियों 1- रामअवध पुत्र मथुरा सिंह, निवासी ग्राम कोरगी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र 02. रामनरेश पुत्र दुखी, निवासी ग्राम डुमरा, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र, 03. अमरनाथ पुत्र बिरन राम, निवासी ग्राम कोरगी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र, 04. मुकेश कुमार पुत्र श्यामचन्द, निवासी ग्राम कोरगी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र एवं 05. पप्पू पुत्र हरिराम, निवासी ग्राम डुमरा, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया व मालफड़ से 1400 रूपये तथा जामा तलाशी से 1100 रूपये ( कुल 2500 रुपये ), एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया ।

उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 72/22 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल –
- हे0का0 राकेश यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
- का0 मुकेश कुमार सिंह, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।