योगेश कुमार पाण्डेय प्रदेश संगठन मंत्री / जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली सहित 4 सूत्रीय मांगों के लिए हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ।

Sonbhdra – यू. गुप्ता – सोन प्रभात
सोनभद्र, रॉबर्टसगज। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर ब्लॉक संसाधन केंद्र रॉबर्ट्सगंज में प्रदेश संगठन मंत्री/जिलाध्यक्ष श्री योगेश कुमार पांडे जी की अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली सहित 4 सूत्रीय मांगों के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सैकड़ों शिक्षकों ने हस्ताक्षर किये।

इस अवसर पर योगेश कुमार पाण्डेय प्रदेश संगठन मंत्री / जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा यह हस्ताक्षर अभियान 25 अगस्त तक जारी रहेगा। इसमें जनपद के सभी शिक्षक अपने अपने हक के लिये बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। इस दौरान जिला संरक्षक श्री जय प्रकाश राय ,श्री राजेन्द्र प्रसाद, संगठन मंत्री नवीन गुप्ता,मीडिया प्रभारी राजेश द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शर्मा, रविन्द्र सिंह,सनोज सिंह,नमिता सिंह, ओम प्रिया शर्मा आदि मौजूद रहे।
