बिजली का पोल टूटने से 20 दिनों से ग्रामीण अन्धेरे में

म्योरपुर/सोनभद्र / पंकज सिंह – सोन प्रभात
- पोल टूटने के कारण ट्रांसफार्मर गिरा जमीन पर विभाग नहीं लिया सुध।
- मामला म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बभनडीहा के करकोरी टोले का।
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बभनडीहा के करकोरी टोले का ट्रांसफार्मर लगभग 20 दिनों से गिर कर जमीन पर पड़ा हुआ है, ग्रामीणों द्वारा लगातार विजली विभाग को सूचना दिया जा रहा है लेकिन 20 दिन बीत जाने के बावजूद भी विजली विभाग ने नही लिया सुध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 20 दिन पहले किसी वाहन से पोल की टक्कर हो गयी थी, जिस कारण पोल टूट कर गिर गया। उसी पोल पर ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ था जिस कारण ट्रांसफार्मर नीचे गिर पड़ा ग्रामीणों की माने तो विजली न रहने से जहरीले जीव का खतरा बना रहता है, मिट्टी का तेल बंद हो जाने के कारण भगवान भरोसे ही अन्धेरे में रात काटने को विवश है। उपभोक्ता बक्कल ,सुदेनि,दलगिरिया देवी,बासमती, बद्रे आलम,गोपाली,गोविन्द यादव,सोहर जायसवाल,ने मुख्य अभियंता खण्ड पिपरी को लिखित सूचना देकर जल्द से जल्द टूटी पोल को बदलवाने की मांग की है।इस मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है, 2 तारीख तक टूटी पोल को बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।