म्योरपुर : 22 घण्टे में बाबा धाम पहुँचे निशांत का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत।

- कांवरियों का जत्था सकुशल वापस पहुचा म्योरपुर।
म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्रामीण अंचलों से करीब 300 कांवरियों का जत्था बाबा धाम दर्शन कर सकुशल सोमवार सुबह 9 बजे गुरुद्वारा मोड़ स्थित शिव मन्दिर पहुँचा। बताते चले कि पिछले हफ्ते रविवार को कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिये रवाना हुआ था , सभी कांवरियो ने सोमवारी का जल उठा तीन दिन में 108 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबाधाम पहुचे थे। सभी कावरियों में पहली बाबा बैधनाथ धाम गये निशान्त बम ने डाक बम बन महज 22 घण्टे में ही 108 किलोमीटर बाबा धाम की दूरी तय कर दिया।

आज म्योरपुर पहुचने पर गांव के सरपंच गौरीशंकर सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल तथा ग्रामीणों ने माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया। निशान्त ने बताता की मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं बाबा धाम डाक बम बन कर जाऊ उन्होंने कहा कि रास्ता तो कठिन था बोल बम मंत्र का उच्चारण करते करते मैं बाबा धाम पहुच गया।

सभी बम को एक साथ लेकर गए श्यामू बम ने बताया कि इस वर्ष बाबा धाम में दर्शन बहुत आसान हो गया है वहाँ का प्रशाशन बाबा पर सुगम जलाभिषेक व दर्शन कराने के लिये कटिबद्ध है। सभी बम कतार में लग कर महज 2 से 3 घण्टे में बाबा पर जलाभिषेक कर ले रहे है इस दौरान पंकज सिंह,सुजीत कुमार,जितेंद्र अग्रहरि,सुनील कुमार,श्यामू बम,अमित बम,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।