म्योरपुर : स्नान करते वक्त पैर फिसलने से कुंए में गिरकर महिला की मौत।

- म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव के झरईलटोला का मामला।
म्योरपुर – सोनभद्र पंकज सिंह / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरंगपानी के झरईल टोले में सोमवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कुआ पर कपड़ा धोने व स्नान करने गयी महिला का पैर फिसल गया, जिस कारण महिला गहरे पानी में समा गई। कुआ में गिरी महिला को निकालने के लिये बहुत प्रयास किया गया, जब तक कोई कुछ कर पाता महिला की मौत हो चुकी थी।

ग्राम प्रधान की सूचना पर म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुच कुंआ में डूबी महिला का शव निकाल कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनीता पत्नी बाबूलाल हरिजन उम्र लगभग 43 वर्ष के रूप में हुई है, पूछताछ में घर वालो ने बताया कुआं पर कपड़ा धोते व नहाने गयी थी उसी दौरान पैर फिसल कर गिरने से कुआं में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु दुद्धी भेज दिया गया है।