युवा मंच की जिलास्तरीय मीटिंग 7 अगस्त को।

- शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार के मुद्दे पर मुहिम तेज करने के लिए बनेगी कार्ययोजना।
म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार के सवाल पर जनपद में मुहिम तेज करने को लेकर युवा मंच ने 7 अगस्त को 12 बजे से रासपहरी स्थित कार्यालय में छात्रों और युवाओं की मीटिंग बुलाई है। इसकी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड़ ने बताया कि मीटिंग में संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र में शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है। आदिवासी समुदाय के शिक्षा को जो विशेष संवैधानिक व्यवस्था की गई है उन प्रावधानों को लागू करने और आदिवासी समाज को शिक्षित करने के लिए अभी तक बनी सरकारों की दिलचस्पी नहीं रही है। उपेक्षा का आलम यह है कि आकांक्षी जिला होने के बावजूद सरकारी विभागों में शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी बड़े पैमाने पर पद रिक्त हैं। रोजगार सृजन का कोई कार्यक्रम सरकार के पास नहीं है, दुद्धी क्षेत्र में खेती किसानी भी बेहद पिछड़ी हुई है, यहां तक कि मनरेगा तक में जरुरतमंदों को काम नहीं मिल रहा जिससे बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवाओं का पलायन हो रहा है। बताया कि आदिवासी महिला डिग्री कालेज समेत कंप्यूटर, मेडिकल व तकनीकी शिक्षा के डिप्लोमा कोर्स के संचालन और मुफ्त शिक्षा जैसे सवालों को भी मजबूती से उठाया जायेगा। उन्होंने छात्रों व युवाओं से 7 अगस्त की मीटिंग में शरीक होने की अपील की है।