तीसरे चरण मे लायंस क्लब जौनपुर (सूरज) ने किया वृक्षारोपण का कार्यक्रम।

लेख:- उपमा गुप्ता / सोन प्रभात
लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” (321E) ने तीसरे चरण मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। इस तीसरे चरण के वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे अनेको प्रकार के छायादार पौधो को लगाया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू जी ने कहा कि ” वृक्षारोपण के कई फायदे हैं। उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में हानिकारक गैसों, जो पर्यावरण को दूषित करते हैं, को अवशोषित करना, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है।”

इस दौरान चेयरपर्सन MJF सतोष साहू उर्फ बच्चा जी ने कहा कि “वृक्षारोपण के कई फायदे हैं पेड़ों की खासियत यह है कि इसका कोई भी हिस्सा अनुपयोगी नहीं होता. चाहे पत्तियां हों, तने, बीज, फल, फूल, सबकुछ इंसानों और प्रकृति के लिए बहुत से फायदों से भरा होता है।”

इस दौरान लेडी लायन बिंदु सिंह, लेडी लायन प्रसून कुशवाहा, लेडी लायन रेखा मौर्या, लेडी लायन मीना साहू, लेडी लायन ममता खत्री, लायनेस अनीता गुप्ता, लायनेस बीना, लायनेस आशा कुशवाहा ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायंस क्लब आनंद स्वरूप साहू, सचिव विजय कृष्ण साहू, कोषाध्यक्ष विकास साहू, राजेंद्र खत्री, त्रिपुण भास्कर, विनोद कुमार विश्वकर्मा, सर्वजीत श्रीवास्तव, अमित कुमार साहू, ललित कुशवाहा, सतीश चंद्र मौर्या, संतोष कुमार मौर्या, आशीष त्रिपाठी, अनिल कुमार गुप्ता जैसे अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाया।