उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 3 अगस्त 2022 को।

लेख:-यू.गुप्ता – सोन प्रभात
सोनभद्र। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संरक्षक जय प्रकाश राय जी और जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी का चुनाव 3 अगस्त 2022 को आयोजित होना है। यह कार्यक्रम 3 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से राज बैंक्वेट पैलेस चंडी चौराहा रॉबर्ट्सगंज में संपन्न होगा।

इस चुनाव को संपन्न कराने हेतु प्रदेश से दो पर्यवेक्षक आयेंगे, जिनके निर्देशन में चुनाव संपन्न होगा। इस महत्वपूर्ण चुनाव में जिले की समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी उपस्थित होगी एवं संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की भी उपस्थिति रहेगी। जनपद के सभी सदस्य शिक्षक इसमें प्रतिभाग कर अपना सहयोग प्रदान करेंगे। जिससे हम अपनी एकता की ताकत को दिखा सके एवं संगठन को मजबूत कर गलत नीतियों का विरोध कर सके।
