दुद्धी : नाग पंचमी पर विराट दंगल का आयोजन।

- जय बजरंग अखाड़ा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन।
- छत्तीसगढ़ के अलावा दर्जनों पहलवानों ने ने अपना दांवपेच दिखाएं।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। नाग पंचमी के पावन बेला पर स्थानीय टाउन क्लब के मैदान पर आज मंगलवार को दोपहर में कुश्ती दंगल का आयोजन जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वाधान में किया गया। कुश्ती दंगल में आज छत्तीसगढ़ के अलावा रेणुकूट खजूरी विंढमगंज के अलावा दर्जनों पहलवानों ने अपना कुश्ती दंगल में प्रदर्शन दिखाया। कई पहलवानों ने एक दूसरे पहलवानों को पटखनी देकर कुश्ती दंगल में बाजी मारी।

कुश्ती दंगल में विजेता रहे पहलवानों को जय बजरंग अखाड़ा समिति के द्वारा उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने पुरस्कार देकर सम्मान बढ़ाया। इसमौके पर जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल सचिव सुरेंद्र गुप्ता रामलोचन तिवारी नंदलाल अजीत सिंह पूर्व सभासद दीपक पंकज अग्रहरि अलावा काफी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
