सोनभद्र: दहेज हत्या से सम्बन्धित प्रकरण में तीन को मिली 10 साल की सजा।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता – वेदव्यास सिंह मौर्य
जनपद सोनभद्र के थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/17 धारा 498ए, 304बी भादवि व 4 डी0पी0 एक्ट से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्तगण 1. सुशील शुक्ला पुत्र चिन्तामणि, निवासी बी-175 एन0सी0एल0, बीना कॉलोनी, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र, 2. पूजा शुक्ला उर्फ पूजा मिश्रा पत्नि सतेन्द्र कुमार गौतम/मिश्रा, पुत्री सुशील कुमार शुक्ला, मूलपता ग्राम पताई, थाना लौर देवतलाब, जनपद रीवा, म0प्र0, 3. विवेक शुक्ला पुत्र सुशील शुक्ला, निवासी बी-175 एन0सी0एल0 बीना कॉलोनी, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध निरन्तर किये गये सराहनीय प्रयास/पैरवी के फलस्वरुप आज दिनांक 02.08.2022 को माननीय अपर सत्र न्यायालय सोनभद्र द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 30,000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करनें पर 01 वर्ष के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित किया गया ।