धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज बनाकर 30 घनमीटर गिट्टी चोरी करने वाले 01 शातिर को साइबर सेल सोनभद्र ने किया गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वाहन संख्या यूपी 65 जे0टी0 9997 चालक व अन्य द्वारा धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज बनाकर 30 घनमीटर गिट्टी चोरी करके सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 336/2022 धारा 379, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली -2021 व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम व 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

जिसमें थाना साइबर सेल सोनभद्र पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मारकुण्डी के पास से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अभियुक्त सुरेश कुमार उर्फ सुरेन्द्र मौर्य पुत्र जितू राम, निवासी महुआंव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 23 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सामग्री की बरामदगी की गयी जिसका विवरण नीचे है-
01. एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन
02. एक अदद सीपीयू
03. एक अदद मॉनिटर
04. एक अदद प्रिन्टर
05. एक अदद की-बोर्ड
06. एक अदद माउस
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में ये रहे शामिल
01. निरीक्षक संजीव कुमार यादव, प्रभारी साइबर सेल, जनपद सोनभद्र ।
02. आरक्षी शैलेन्द्र कुमार, साइबर सेल, जनपद सोनभद्र ।
03. आरक्षी जितेन्द्र कुमार, साइबर सेल, जनपद सोनभद्र ।