म्योरपुर के युवा यूट्यूबर नितेश मौर्य ने यू ट्यूब पर लांच किया दोस्ती पर बनी शॉर्ट फिल्म -“यारों की यारी”

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
- – म्योरपुर ब्लॉक के कुछ विशेष क्षेत्र में ही की गई है,शूटिंग।
- – डिजिटल दुनिया में कुछ नया करने को निरंतर आगे बढ़ रहे हैं युवा।
सोनभद्र जनपद में युवा अपनी प्रतिभाओं को निरंतर एक अलग आयाम दे रहे है। उदाहरण के तौर पर आज हम आपको एक ग्रामीण क्षेत्र के युवा प्रतिभा से मिलाने जा रहे है। म्योरपुर निवासी नितेश मौर्य पिछले कुछ सालों से यूट्यूब पर ब्लॉगिंग, और विडियोज बनाते आ रहे है। इस बार फ्रेंडशिप डे को विशेष बनाते हुए उनकी टीम ने एक शॉर्ट फिल्म शूट की है, जिसे खासा पसंद किया जा रहा है। यारों की यारी नाम से बने इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य ४ किरदार हैं। जिसमें दोस्तों के बीच के संबध और अहमियत को दिखाने की कोशिश की गई है। आप यहां से वीडियो देख सकते हैं।
पूरा वीडियो यहां देखें
वीडियो – Nitesh 707 यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। सोन प्रभात स्थानीय ग्रामीण प्रतिभाओं को निरंतर आगे लाने हेतु प्रेरित करता है।
सोन प्रभात के मंच से विडियो , आर्टिकल प्रमोशन के लिए स्थानीय क्रिएटर निःसंकोच हमारे ऑफिसियल ई मेल पर संपर्क करें।