सराहनीय कार्य – प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह की पहल पर 11 वर्षीय गुमशुदा ईमरान खान कानपुर से बरामद किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- 1 अगस्त दोपहर 2:00 बजे से दुद्धी घर से था गायब परिजन थे परेशान ।
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 रामनगर दिनांक 1 अगस्त 2022 दोपहर 2:00 बजे से ईमरान उम्र लगभग 11 वर्ष पुत्र मोहम्मद हाशिम ऊर्फ सोनू लापता हो गया। ईमरान के लापता होने पर घर परिवार के लोग काफी खोजबीन आसपास रिश्तेदारों में की परंतु कोई अता पता नहीं चला, जिस पर मुजीब खा के सहयोग से कोतवाली दुद्धी प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।

परिजनों द्वारा स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के जितेंद्र चंद्रवंशी, उपेंद्र तिवारी, रवि सिंह के से सहयोग का निवेदन किया गया। जिस पर त्वरित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह के सराहनीय पहल पर इमरान खान का लोकेशन कानपुर जीआरपीएफ द्वारा प्राप्त हुआ जिसके बाद तुरंत परिजन इमरान को लेने देर रात्रि दिनांक 2 अगस्त को तहरीर देने के उपरांत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी के निर्देश पर परिजन कांस्टेबल के साथ कानपुर अपने पुत्र को लेने निकले। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी के सराहनीय पहल की परिजनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की । आध्यात्मिक प्रवृत्ति एवं चुस्त प्रशासनिक कार्य के कायल जनमानस द्वारा नेक दिल कोतवाल के मानवीय संवेदनात्मक विचार की हृदय से अभिवादन व्यक्त किया है। समाचार लिखे जाने तक पुत्र को प्राप्त इमरान के पिता सोनू कर चुके थे और कोर्ट में पेशी कानपुर की जा रही थी।