प्राथमिक शिक्षक संघ का चार सूत्रीय मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू,25 अगस्त तक चलेगा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी। 4 अगस्त से उत्तर प्रदेशीय प्रा0शि0 संघ के तत्वावधान में चार सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान का आरंभ हुआ। इसी क्रम में बीआरसी दुद्धी में ब्लॉक अध्यक्ष श्री भोलानाथ अग्रहरि जी के नेतृत्व में उक्त अभियान की शुरुआत की गई।

श्री भोलानाथ जी ने बताया कि चार सूत्रीय में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र अनुदेशकों समेत संविदाकर्मियों को स्थाई नियुक्ति, नई शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी नीतियों की समाप्ति एवम् सातवें वेतन आयोग की शत प्रतिशत अनुशंसा जैसी महत्वपूर्ण मांगें हैं।
ज्ञातव्य है कि पुरानी पेंशन बहाली की लंबे समय से मांग की जा रही है।कई राज्यों ने इसे लागू भी कर दिया है।इसको लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है।यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद, मुसई राम,जितेंद्र चौबे,यशवंत सिंह,तत्सत तिवारी,लोकपति वर्मा,राजेश झा,बिहारी लाल,मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक यादव,सुरेश,अतुल,प्रकाश चंद्र,आशीष,अशोक पाल,पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे।