90 वर्षीय भटकी वृद्ध महिला सावित्री देवी व प्रतापगढ़ पुलिस के प्रयास से पहुंची अपने घर।

डाला / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

चोपन।जनपद सोनभद्र के थाना चोपन अंतर्गत बीते 02 अगस्त को सुबह लगभग 06 बजे स्थानीय व्यक्ति के द्वारा सावित्री देवी जनसेविका को सूचना दिया गया की बेरियर पर एक वृद्ध महिला उम्र लगभग 90 वर्ष हैं जो लगता हैं कही से भटक कर आ गई है जिसको सावित्री देवी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर वृद्ध महिला को अपने साथ लेकर घर आयी उसके बाद उसको नहला धुला कर खाना खिलाया उसके बाद इस वृद्ध महिला से घर के बारे में जानकारी लिया गया उसके द्वारा अपना घर कुंडा महेशगंज बताया जा रहा था अन्य बहुत कुछ सही तरीके से नहीं बता पा रही उसके आधार पर उनकी फोटो व पुत्रों के नाम की समस्त जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल जी को फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से पूरी जानकारी भेजा गया उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुये फौरन संबन्धित थाना महेशगंज के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल उक्त वृद्ध महिला के बारे में घर व परिजन के बारे में पता कर जानकारी देने को निर्देशित किया गया जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा अपने क्षेत्र में गांव में घंटो संपर्क साधने के बाद महिला के घर का पता लगा जिसके बाद उनके घर पर जानकारी दिए और परिवार के किसी भी व्यक्ति को सोनभद्र थाना चोपन अंतर्गत आकर अपनी वृद्ध मां को साथ लाने को कहा।जिसके बाद 03 अगस्त को सायं वृद्ध माता जी का पोता दिनेश कुमार गौतम पुत्र श्रीनाथ गौतम निवासी ग्राम झेंगुर थाना महेशगंज,ब्लाक बाबागंज जिला प्रतापगढ़ जनपद सोनभद्र के लिए बस से निकला 04 अगस्त को सुबह प्रातः 06 बजे चोपन जनसेविका सावित्री देवी के घर पहुंचे और अपने दादी को देख पोता के खुसी का ठिकाना नहीं था उनके द्वारा बताया गया की इस उम्र में वह घर से बिना बताये दर्शन करने के लिये कभी भी किसी धाम निकल जाती हैं हम लोगों को परेशान करती हैं। महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी द्वारा वृद्ध के घर तक पहुंचाने के मिशन में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़,थानाध्यक्ष महेशगंज से लगातार समन्वय स्थापित करते हुये उनको घर भेजने में सफलता मिली।