साइबर सेल सोनभद्र द्वारा 9 व्यक्तियों के बैंक खाते से धोखाधड़ी किये कुल 3,26604 रुपये शिकायतकर्ताओं के बैंक खातों में कराया गया वापस.

Sonbhadra – Sonprabhat / Ashish Gupta
Sonbhadra शिकायतकर्ता प्रभाकर सिंह निवासी- बरकरा पोखरा थाना रॉबर्ट्संगज के खाते मे कुल- 19999 रु0, शिकायतकर्ता गोविन्द चौहान निवासी- खलियारी रोड पन्नूगंज, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र के खाते में कुल 30000 रु0, शिकायतकर्ता निधि मौर्या निवासी- मधुपुर थाना- रॉबर्ट्सगंज के खाते में कुल 99000रु0, शिकायतकर्ता अखिलेश कुमार निवासी- अनपरा थाना अनपरा के खाते में कुल 1,00,000रु0, शिकायतकर्ता अंकित दत्त पाठक निवासी- करगरा थाना- चोपन के खाते में कुल 40000 रु0 शिकायतकर्ता जितिवाहन निवासी- करगरा थाना चोपन के खाते में कुल 14910 रु0 शिकायतकर्ता अनुज कुमार निवासी- हथवानी, थाना हाथीनाला के खाते में कुल 2030 रु0 शिकायतकर्ता आरती निवासी- रायपुर थाना रायपुर के खाते में कुल 7840 रु0 तथा शिकायतकर्ता कमल नारायण निवासी- सिविल लाइन रोड रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज के खाते में कुल 12825 रु0 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक संजीव कुमार यादव, का0 अभिषेक तिवारी, का0 शैलेन्द्र कुमार तथा का0 जितेन्द्र कुमार द्वारा आवेदकों के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आईपो-पे, जहुदो टेक्नोजॉली, ईनशोलुसन कम्पनी से सम्पर्क कर कुल 09 शिकायतकर्ताओं के खातों में कुल 3,26,604 रुपये वापस कराया गया ।
शिकायतकर्ताओं के रुपये वापस होने पर शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।