अमृत महोत्सव – हर घर तिरंगा यात्रा का आगाज,रैली निकालकर किया जागरूक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी, सोनभद्र। शासन के निर्देश के क्रम में भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव के निर्देशन में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा यात्रा के तहत रैली निकाली गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती आरजू सिंह और सह – संयोजक डॉ.बृजेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में रैली महाविद्यालय के मुख्य द्वार से होती हुई दुद्धी नगर और मल्देवा ग्राम में जागरूकता फैलाती हुई महाविद्यालय वापस आई।

महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं राष्ट्र प्रेम के उत्प्रेरक स्लोगन को बोलते हुए जनमानस के अंतस में प्रेम को जाग्रत करते हुए रैली में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं साथ ही साथ घर घर जाकर लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर में राष्ट्र ध्वज जरूर फहराएं तथा अपने राष्ट्र के प्रति उनके नैतिक दायित्व क्या है इसको भी बताया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अजय कुमार, डॉ. राकेश कन्नौजिया, डॉ.हरिओम वर्मा, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ.विवेकानन्द, डॉ सचिन विश्वकर्मा, डॉ. अंकिता चंद्रा तथा कर्मचारीगण श्री उमेश कुमार गुप्त, श्री नन्द बिहारी सिंह, श्री सुरेश ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।छात्र छत्राएं भी बहुतायत संख्या में उपस्थित रहे। हर घर तिरंगा के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन और किया जाएगा।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दिया।

देश के कोने कोने में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी। जिसे लेकर देश प्रदेश के कोने-कोने में उल्लास का माहौल देखा जा रहा है और अलग-अलग तैयारियां चल रही है। यह अपने आप में जनमानस के लिए अविस्मरणीय पल होगा।