Sonbhadra News : मांची पुलिस ने बैल वध करने वाले चारों को किया गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता
Sonbhadra News : मांची पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 43/2022 धारा 201 भादवि व 3/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम 1955 से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्तगण 01. शमशेर पुत्र स्वर्गीय भोला, 02. सलाउद्दीन पुत्र स्वर्गीय गुलाबुद्दीन, 03. रियासत पुत्र करमशाह, 04. सिरताज पुत्र स्वर्गीय भोला निवासीगण ग्राम महुली, थाना मांची, जनपद सोनभद्र (Sonbhadra) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बैल के वध में प्रयुक्त औजार बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
पिछला खबर यहां पढ़ें –
बरामद हुए औजार
दो अदद चाकू एवं एक अदद बोगदा (गड़ासी)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल
01. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 बृजनाथ सिंह यादव, चौकी प्रभारी महुली, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
03. हे0का0 रामाश्रय यादव, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
04.आरक्षी जयकिशन यादव, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
05. आरक्षी सर्वेश कुमार, थाना मांची, जनपद सोनभद्र।