दिव्यांग बच्चो के साथ राखी रक्षा दिवस मनाया लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” ने।

रिपोर्टर:- उपमा गुप्ता / सोन प्रभात
जौनपुर। रचना विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ राखी रक्षा दिवस का आयोजन लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” (321E) जौनपुर की तरफ से किया गया ।
रचना दिव्यांग विद्यालय के बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिला। इस विद्यालय के 60 बच्चों को लेडी लायनो द्वारा राखी बांध कर, टीका लगाकर, मिठाईयां खिलाई गई और सभी बच्चो में बिस्किट का पैकेट भी वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब सूरज के सभी पदाधिकारी गण और लायन लेडी उपस्थिति थी। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था इस कार्यक्रम के संयोजक अनिरुद्ध अग्रहरि थे।
इस कार्यक्रम में लायन्स क्लब “सूरज” के अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू ने कहा कि “दिव्यांग बच्चो को शिक्षित करते हुए यह स्कूल आज आगे बढ़ रहा है। सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाएं चल रही हैं, फिर भी हम सब का मानना है कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में आगे लाने के लिए उनके अभिभावकों का सहयोग काफी जरूरी है, जिन्हें जागरूक करने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा।”
इस कार्यक्रम में राजेंद्र खत्री, त्रिपुण भास्कर, संतोष कुमार साहू उर्फ बच्चा, आनंद स्वरूप साहू, मीना साहू, रीना अग्रहरी, रेखा मौर्या, अमित कुमार साहू, विजय कृष्ण साहू, प्रीति साहू, नसीम अख्तर, विकास साहू और मनीष श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर राखी रक्षा दिवस का आयोजन किया वाकई लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” (321E) के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका था।