अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सावन के अंतिम सोमवार हेतु कांवरियों के सुविधा हेतु की साफ सफाई।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र आज शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डाला नगर इकाई द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी हो रहे कावर यात्रा के नियमित अचलेश्वर महादेव मंदिर पर SFD के जिला सयोंजक अनमोल सेठ के आवाहन पर नगर मंत्री डाला आशीष अग्रहरी के द्वारा नगर के कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान के तहत 108 सीढ़ियों की साफ सफाई की गई।

जिससे होने वाली कंवर यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत व समस्या का सामना ना करना पड़े
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज ने कहा कि डाला नगर के युवाओं के द्वारा कंवर यात्रा को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष सावन के पवित्र महीने मे मंदिर की साफ-सफाई बहुत ही लगन के साथ की जाती है इसके लिए हम अपने सभी युवा साथियों धन्यवाद करना चाहता हूं जो कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं।
इस दौरान लव पांडे, ठाकुर गौड़ ,अक्षय कुमार, शिवम तिवारी, आशीष अग्रहरी, कुस देव, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
