संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ लटका हुआ मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस।

डाला / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के लोहिया कुण्ड के जंगल में पेड़ से लटका शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। इस प्रकरण में डाला चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मोबाइल सूचना मिली की लोहिया कुंड चोपन थाना के जंगल में एक व्यक्ति पेड़ में रस्सी गले में बांध कर लटका हुआ है जिसकी मृत्यु हो गई।

शव की पहचान बाबूलाल बैगा उम्र लगभग 35 पुत्र सोमनाथ निवासी कजरहट थाना चोपन हाल पता लोहिया कुंड के रूप में की गई जो अपने परिवार के साथ ससुराल लोहिया कुंड में रहता था मृतक बाबूलाल कल 06 अगस्त 22 को शौच करने के लिए घर से करीब 7:00 निकला था और वह वापस घर नहीं पहुंच। रविवार सुबह के करीब 10:00 बजे बच्चों ने बताया की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र द्विवेदी व एसआई नवनीत चौरसिया ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही करने में जुटे।