मुख्य समाचार
अज्ञात कारणों से एक युवक ने विषैला मादक पदार्थ का किया सेवन हालत गंभीर।

डाला / सोनभद्र – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के गोरादह चुनियरा टोला में एक युवक ने अज्ञात कारणों से विषैला मादक पदार्थ खाया, हुआ हालत गंभीर।
इस संबंध में चोपन थाना के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के टोला चुनियरा में अभ्यास उम्र 17 वर्ष पुत्र जय सिंह निवासी चुनरिया अज्ञात कारणों से विषैला मादक पदार्थ का सेवन कर लिया और हालत गंभीर रूप से खराब हो गई जिसके बाद परिजनों ने युवक को आनन फानन में चोपन अस्पताल भेजवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां युवक का उपचार चल रहा है।