धरना प्रदर्शन के डर से विभाग हुआ सक्रिय,पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने सड़क के हाईवे किनारे से ट्रांसफार्मर व पावर लाइन तार हटाने के कार्य में लगे।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोंनभद्र। आगामी 8अगस्त को होने वाले धरना प्रदर्शन के भय से एन एच 39 हाईवे सड़क के किनारे लगे 11,000 पावर लाइन तथा बिजली की लगे तारों के कारण पुल के ऊपर से भारी वाहनों का आना-जाना नहीं हो पा रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पूर्व में पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को कई बार पत्र देकर पावर लाइन और बिजली की तारे हटाया जाने की मांग किया गया था लेकिन अधिकारी सुनकर भी अनसुना कर दिए थे जब मीडिया में खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद विभाग ने सुध लिया और कार हटाए जाने की दिशा में शुरू किया है।

पावर कारपोरेशन ने लौआ नदी पुल के पास ट्रांसफार्मर व तार हटवाने हेतु काम शुरू कर दिया है जिसका निरीक्षण करने भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी के साथ कार्यस्थल पर धमक पड़े । ठेकेदार के कार्य में लगे व्यक्तियों से कहा कि शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं। जिस पर ठेकेदार ने दो तीन दिन का समय माँगा और कहा कि जल्द ही कार्य पूर्ण हो जाएगा।विदित हो कि डेढ़ साल से इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बाधित है और व्यापारियों का लाखो रुपये प्रतिदिन के हिसाब से नुकसान हो रहा है। बता दें कि कई महीने से नदी पर पुल बनने के कारण भारी वाहनों को मुर्धवा आश्रम होते हुए दुद्धी आना पड़ रहा है इसे 50 किलोमीटर का अतिरिक्त दूरी पड़ जाता है जिससे लोगों में काफी परेशानियों के साथ नाराजगी था प्रशासनिक विभागीय अधिकारी भी हाथ पर हाथ रखकर पड़े हुए थे जब आंदोलन की चेतावनी दी गई तब जाकर के पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने पावर लाइन के तार और पोल पुल के पास से हटाया जाने के लिए सुध लिया । उधर पुल के निर्माण संबंधित ठेकेदार की धीमी गति से हो रहे कार्य के प्रति भी लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।