Sonbhadra News: अनपरा पुलिस ने प्रधानाध्यापक से दुर्व्यवहार करने वाले 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता
(Sonbhadra)सोनभद्र/अनपरा –अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जोगेन्द्रा टोला धुर्वाह में दिनांक 06 अगस्त 2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय धुर्वाह ग्राम सभा जोगेन्द्रा में अध्यापक सुनील कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को डाटने से नाराज बच्चों के परिजनो द्वारा अध्यापक सुनील कुमार शर्मा के स्कूल पर जाकर अभद्रता किये थे, जिसके संबंध में स्थानीय थाना अनपरा पर मु0अ0सं0 138/22 धारा 147,186, 323, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया था।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07 अगस्त 2022 को अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक संजय सिंह, का0 विमलेश यादव, का0 महेन्द्र कुमार, का0 रंजीत पाल द्वारा 06 आरोपियों क्रमशः (1) शिवकुमार पुत्र बाबूलाल (2) राजकुमार पुत्र बाबूलाल (3) जयराम बैसवार पुत्र भोला राम बैसवार (4) शिव प्रसाद पुत्र भोला राम बैसवार (5) विश्राम पुत्र शीतल बैसवार (6) परशुराम पुत्र शीतल बैसवार निवासीगण ग्राम जोगेन्द्रा टोला धुर्वाह थाना अनपरा जिला सोनभद्र को शान्ति भंग होने की संभावना को देखते हुये गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह, का0 विमलेश यादव, का0 महेन्द्र कुमार, का0 रंजीत पाल शामिल रहें।