रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार लोगों को पकड़ा, औजार बरामद।

सोनभद्र / सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता
रॉबर्ट्संगज पुलिस चेकिंग तथा गश्त पर डीएवी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, सहिजन कला के पास मौजूद थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि सहिजन खुर्द गांव मे जाने वाले स्कूल के पीछे सड़क पर 04 व्यक्ति मौजूद हैं. जो किसी के घर का ताला तोड़कर चोरी करने की योजना बना रहे हैं जिनके पास चोरी करने के औजार भी हैं ।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर दबिश देते हुए चोरी की योजना बना रहे 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा उनके कब्जे से चोरी करने हेतु उपकरणों की बरामदगी की गयी । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-570/2022 धारा 401 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।
बरामदगी का विवरण-
- अभियुक्त मुश्ताक उर्फ बाबू उपरोक्त के कब्जे से एक अदद हेक्सा ब्लेड ।
- अभियुक्त महावीर उपरोक्त के कब्जे से एक अदद हथौड़ा ।
- अभियुक्त तुलसीदास उपरोक्त के कब्जे से चाबी का गुच्छा ।
- अभियुक्त प्रवेश कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक अदद पेंचकश ।
पुलिस टीम का विवरण-
- उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी चुर्क, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मुख्य आरक्षी विरेन्द्र यादव, चौकी चुर्क, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र प्रजापति, चौकी चुर्क, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- आरक्षी अवनीश कुमार यादव, चौकी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।