मुख्य समाचार
लिलासी : जर्जर विद्यालय भवनों की हुई नीलामी।

लिलासी – सोनभद्र / रविकांत गुप्ता / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
- नीलामी में उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन का ₹61500 तथा प्राथमिक विद्यालय भवन का ₹33500 में लगी बोली।
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय की जर्जर भवन का नीलामी का प्रक्रिया आज ग्राम प्रधान लिलासी राम नरेश जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

बताते चले कि विगत कई वर्षों से विद्यालय की भवन जर्जर हो चुकी थी। जिसका नीलामी होना सुनिश्चित किया गया था। आज नीलामी की बैठक में उच्च प्राथमिक विद्यालय की भवन हेतु अधिकतम बोली ₹61500 धर्मदेव ने लगाई। वही प्राथमिक विद्यालय के भवन हेतु सत्यनारायण ने ₹33500 राशि की अधिकतम बोली लगाई।

इस मौके पर ग्राम प्रधान लिलासी रामनरेश जायसवाल, ग्रामीण संतोष, दिनेश, रामदुलार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।