अखिल भारतीय मद्धेशिया/कानू समाज की बैठक हुई संपन्न, बनी नई कार्यकारिणी।

- रमेश कुमार गुप्त बने मद्धेशिया समाज के अध्यक्ष।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। रविवार की शाम को दुद्धी में अखिल भारतीय मद्धेशिया/ कानू समाज की बैठक व नवीन कार्यकारणी का गठन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।यह बैठक श्री अनिल कुमार ( किसान बीज भंडार) के आवास पर आयोजित की गई।
बैठक में पूर्व कार्यकारणी द्वारा आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया जिसका समाज के लोगों द्वारा अनुमोदन किया गया।तत्पश्चात पुरानी कार्यकारणी के सभा अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र (एडवोकेट) द्वारा कार्यकारणी को भंग किया गया एवम् नई कार्यकारणी के गठन का प्रस्ताव पास किया गया।नई कार्यकारणी इस प्रकार है–
संरक्षक — श्री कमलेश मोहन, अनिल कुमार (किसान बीज भंडार)
अध्यक्ष— श्री रमेश कुमार गुप्त (विनोद बुक डिपो)
महामंत्री — श्री शैलेश कुमार
कोषाध्यक्ष— श्री जगत नारायण
उपाध्यक्ष— श्री नरेश प्रसाद, विशुन चंद
संगठन मंत्री— शनि गुप्ता,धीरू गुप्ता,अनुरोध कुमार,अविनाश वाह वाह
सदस्य — संदीप,सुयोग प्रकाश,दीपक,राजेश,संतोष,अरविंद,शनि,विकास,आशुतोष,ओमप्रकाश,अनुराग मद्धेशिया।