योगी बाबा के शासन में निजी कंपनी का आतंक, धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी / सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला ओबरा संपर्क मार्ग स्थित वर्षों पुराना पहलवान बाबा के प्रांगण में स्थित बास से बने गेट, झण्डा, घंटा को अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट के सिक्योरटी गार्ड ने उखाड़ फेंका दिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को डाला ओबरा संपर्क मार्ग पर स्थित पहलवान बाबा के प्रांगण के गेट, झण्डा, घंटा, अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सिक्योरटी गार्ड ने उखाड़ फेंकना शुरू कर जिसके बाद पहलवान बाबा के पुजारी ने जब विरोध किया तो उनसे भी उलझ कर हाथा पायी करने लगें । मजबूर पुजारी बाबा इस घटना को आसपास के लोगों को बताया, सोमवार को स्थानीय लोग पहलवान बाबा के यहां पहुंचकर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में संचालित बोल्डर लदे हाईवा का आवागमन रोक दिया।

जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री अधिकारीयों ने मामला शांत करवाने का प्रयास किया।
इस घटना के मामले में पहलवान बाबा के पुजारी रामखेलावन भगत ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी आए थे और बास ,झण्डा ,घंटा, उखाड़ कर फेंक दिया। और कहने लगे कि तुम यहां न रहो । जबकि हम यहां अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री व जेपी सीमेंट फैक्ट्री के आने से पहले से मंदिर का सेवा करते चले आ रहे हैं इससे पुजारी बाबा भयभीत और डरे हुए है।
क्षेत्रिय लोगों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का ध्यान आकृष्ट कराया की इस तरह से पुजारी बाबा के ऊपर हो रहे । अत्याचार की ओर निंदा करते हुए घटना का जांच करा कर निजी कंपनी को कुकृत्य करने से रोकें । जिससे हिंदू धर्म को ठेस न पहुंचे।इस दौरान संतोष बबलू,दिलीप,दिनेश गोंड,दिनेश जैसवाल,अशोक,रवि,अरविंद,राकेश यादव,रामू आदि लोग मौजूद रहे।