मुख्य समाचार
मोबाइल दुकान में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर पुलिस ने एक को दबोचा।

डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में मोबाइल दुकान में अवैध शराब बिक्री के शिकायत कई महीनों से आ रही थी । जिसकी शिकायत पहले भी दी जा चुकी थी । पुनः शिकायत पर चोपन थानाध्यक्ष ने निरीक्षण कर धर दबोचा। इस संबंध में चोपन थाना द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम चोपन थाना क्षेत्र गुरमुरा मोबाइल दुकान पर अबैध शराब बिक्री को लेकर शिकायते आ रही थी जिसके उपरांत चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने जांच कर मोबाइल दुकान से बियर की 13 कैन बरामद करते हुए अपने कब्जे लेकर सोमवार को आरोपी अंगद कुमार मौर्या पुत्र भगवान दास निवासी गढईडीह प्रित नगर के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।