म्योरपुर : विश्व आदिवासी दिवस पर हजारो की संख्या में आदिवासियों ने निकाला विशाल जुलूस।

बिरसा मुंडा को किया गया याद।

म्योरपुर/ सोनभद्र / पंकज सिंह – सोन प्रभात
म्योरपुर विकास खण्ड के बभनडीहा गांव स्थित जय बड़ा देव स्थल से मंगलवार दोपहर 3 बजे हजारो की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ की अध्यक्षता में विशाल जलूस निकाल म्योरपुर बाजार का भ्रमण करते हुए खेल मैदान में जाकर एक सभा मे प्रवर्तित हो गयी।

इस दौरान आदिवासी बच्चियो ने करमा नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया, अपने सम्बोधन में ब्लाक प्रमुख श्री गोड़ ने कहा कि आज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में बड़ी ही खुशी के साथ आदिवासी समाज के लोगो ने विशाल जलूस निकाला है, उन्होंने कहा कि 1982 में सँयुक्त अमेरिका में आदिवासियो के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा ने बैठक में भाग ले आदिवासीयो के हित के लिए अपनी बात को रखी थी। जिसे सभी देश से आये आदिवासी समाज के लोगो ने 9 अगस्त 1994 में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया था तब से आज के ही दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है।

जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने कहा कि आज हमारे देश के सर्वोच्च सीट पर आदिवासी महिला बैठी हैं, आज इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी महिलाओं ने भी भाग लिया है कहीं ना कहीं महिलाओं का भी सशक्तिकरण हो रहा है इससे पहले कभी आदिवासी महिलाएं रोड पर नहीं उतरती थी।

आज कितनी संख्या में महिलाएं रोड पर उतरी है निश्चित ही आदिवासी समाज में अब जागरुकता आएगी इस दौरान अशर्फी गोड़,राजेन्द्र ओयमा,रवि गोड़,दिनेश कुमार,आदि हजारो की संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।
