प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह नें हाथों में तिरंगा लेकर नगर भ्रमण के दौरान जनता को किया जागरूक।

वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों से गूंजा दुद्धी नगर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव के तहत शासन के निर्देश पर हर घर तिरंगा यात्रा के लिए जनमानस को नगर भ्रमण के दौरान जागरूक करतें हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह वंदे मातरम भारत माता के जय घोष के साथ नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया।

गगनभेदी नारों से आसपास का वातावरण कौतूहल भरा रहा, वीर सपूतों की कुर्बानी की गौरव गाथा का गुणगान करता हुआ आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव अपने शबाब पर इन दिनों है पहली बार स्वयं अपने घरों में तिरंगा फहराने का अधिकार जनता को सरकार द्वारा प्रदान कराया गया है जिससे जनता में हर्ष का माहौल है l तिरंगा यात्रा मार्च के दौरान क्राइम स्पेक्टर शेषनाथ पाल, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, तेजबहादुर राय, इनामुल हक, दिग्विजय सिंह सहित महिला एवं पुलिस कांस्टेबल मार्च के दौरान गगनभेदी नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया।
