अनुशासन हीनता बर्दास्त नही – सिविल सर्जन डॉ ओ पी झा

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

जिला अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर जो की जिले का सबसे बड़ा तथा रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से परिपूर्ण अस्पताल माना जाता है, यहां दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा तो हो रहा है परंतु चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ, तथा गार्ड, सफाई कर्मियों तथा अन्य सुविधाओं का पूर्ण अभाव है!! 200 बेड का अस्पताल अवश्य है परंतु गद्दे ,तकिया और पर्याप्त चादर के अभाव में मरीज परेशान रहते है, सिविल सर्जन डॉ ओ पी झा ने बताया कि उक्त समस्यायों के संबंध में उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है, जिसका अति शीघ्र निवारण हो जाएगा!! अन्य व्यवस्था सुधार के लिए लापरवाही तथा अनियमित रूप से कार्य करने वालों को गम्भीर चेतावनी दी गई है!! मैं स्वयं हर वार्ड में जाकर समस्यायों को देखता तथा दूर करने की कोशिश करता हूं!! रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा वितरण काउंटर पर भी मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर स्टाफ की संख्या बढ़ा दी गई है!! सभी चिकित्सक निर्धारित समय का पालन करे इसके लिए सख्ती से आदेशित किया जा चुका है!!अनेक दवाओं की अनुपलब्धता के बारे में बताया कि मैं स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहा हूं,अति शीघ्र यह समस्या भी दूर हो जाएगी!! किसी भी परेशानी तथा निवारण के लिए मुझे अवगत कराए, उसे दूर किया जायेगा!!