भारत विभाजन स्मृति दिवस पर महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
मानसी तिवारी प्रथम सोनम गुप्ता प्रिया चंद्रवंशी को दूसरा स्थान और आंचल को तीसरा स्थान
दुद्धी सोनभद्र । भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, में आज रविवार14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।कार्यक्रम संयोजक श्रीमती आरजू सिंह और सह – संयोजक डॉ.बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।संचालन कर रही आरजू सिंह ने भारत विभाजन के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य यानी स्वाधीन भारत के प्रत्येक नागरिक को विश्वबन्धुत्व एवं भाई चारे की भावना से ओत – प्रोत होना चाहिए इस पर विस्तार से चर्चा किया।

इसी के साथ क्या भारत विभाजन जरूरी था विषय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में बहुतायत संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।निर्णायक डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ. विवेकानंद, डॉ. सचिन विश्वकर्मा के निष्पक्ष निर्णय के आधार पर मानसी तिवारी बी. ए.द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान,सोनम गुप्ता और प्रिया चंद्रवंशी बी. ए.द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा आंचल बी . ए.द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विषय को केंद्र में रखते हुए डॉ. हरिओम वर्मा ने भारत विभाजन के सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक बातों को विस्तार से बताया।कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ.अजय कुमार,कर्मचारीगण श्री उमेश कुमार गुप्त,श्री अंगद,श्री नन्द बिहारी सिंह,श्री संतोष कुमार सिंह,श्री मनीष राज बावरे, श्री सुरेश चंद्र तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। सम्बन्धित जानकारी मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दिया।
