ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान।

डाला – सोनभद्र/ अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला सब स्टेशन क्षेत्र डाला चढ़ाई पर बिते 13 अगस्त को दस केबी ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
मिली जानकारी के मुताबिक डाला बस स्टेशन क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर बिते 13 अगस्त को दस केबी ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीणों ने विजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके उपरांत उपभोक्ताओं ने एसडीओ एवं जेई को इस समस्या से अवगत कराया गया साथ ही 1912 डायल पर भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कई दिनों बितने के बाद भी विजली विभाग तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई विजली नहीं होने की वजह से पेयजल की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई।
दस केबी ट्रांसफार्मर हर वर्ष बारिश के मौसम में विजली ओवर कनेक्शन होने के कारण जल जाता है जिसे लेकर उपभोक्ताओं द्वारा बार बार ट्रांसफार्मर भार बढ़ाने की मांग विभाग से किया गया है वर्तमान समय में दस केबी ट्रांसफार्मर से लगभग 30 उपभोक्ताओं का कनेक्शन का भार ट्रांसफार्मर पर पड़ रहा है।

इस दौरान मुनि राम मिना पांडेय फूला देवी बहादुर गोंड बिशेषर चन्द्र कान्त शांति देवी उमाशंकर कुशवाहा तिलेश्वर इमरान सुनिल कुमार शिव पुजन जयसवाल अश्विनी श्रीवास्तव रामनरेश पनिका पप्पू पारस संतोष यादव धर्मेन्द्र गुड्डी देवी चन्दकान्ती देवी सत्यम कुमार आदि लोग शामिल रहे।