घायल गायों की सेवा कर मनाई कृष्ण जन्माष्टमी।

- शेल्टर में लायंस क्लब तथा और गौ सेवा संस्थान ने गायों की पूजा..
विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
लायंस क्लब अपने जन हित तथा सेवा के लिए समर्पित एक महा संगठन के रूप में तो जाना ही जाता है ,परंतु निरीह जानवरों एवम घायल गौ माता तथा उनके खान पान और चिकित्सा हेतु सेवा कार्य के लिए भी एक परिचित संगठन बन चुका है!! इसी उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को लायंस क्लब ऑफ बैढन सिटी के सदस्यों ने राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम के सामने स्थित परिसर में संचालित शेल्टर में पहुंचकर नए अंदाज में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।

रंग बिरंगे गुब्बारों से सजे शेल्टर में सदस्यों ने केक एवम अन्य खाद्य पदार्थ गायों को खिलाया तथा गायों की पूजा अर्चना के साथ ही घायल गायों की चिकित्सा व सेवा प्रदान की।

इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ बैध न के अध्यक्ष राकेश कुमार गोयल, जी एस टी को ऑर्डिनेटर एस डी सिंह,सचिव डॉक्टर डी के मिश्रा, सह सचिव सुरेंद्र कुमार, कामता नाथ केशरवानी, वीरेंद्र गुप्ता,सुमित पांडेय,पंकज सिक्का, जे पी शाह, अशोक केशवानी,कमलेश सोनी, गौ सेवा संस्थान के नितिन पांडेय,रमेश सोनी, उत्कर्ष, पीयूष,अभय, ललित द्वि वेदी, मेघा, एकता शर्मा,दीपक, अभिषेक, अमन पटवा, प्राशू जैन, सुरेंद्र लोहिया,पूनम लोहिया, शकुंतला टेकरीवाल, कृष्ण लोहिया, यश्वी लोहिया, मृतुन्जय मिश्रा,दीपक, बृजेश शुक्ला,अमित आदि सहयोगी गण उपस्थिति रहे।
