न डरेंगे न झुकेंगे मुकाबला करेंगे – राजेश सोनी

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

बढ़ती लोक प्रियता तथा दिल्ली मॉडल को देश व विदेश में मिल रहे भारी समर्थन को देख कर केंद्र सरकार मन गढंत आरोप लगाकर दिल्ली सरकार को बदनाम करने के नीयत से काम कर रही है, यह कहना है आम आदमी पार्टी के जिला सिंगरौली अध्यक्ष राजेश सोनी का!! त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक नया इतिहास रच दिया है, जिसकी चर्चा सारे विश्व में है अमेरिका का प्रतिष्ठित समाचार न्यू यॉर्क टाइम्स ने भी इस क्रांति कारी परिवर्तन को काफी सराहा है! देश का विपक्षी दलों का नेतृत्व करने की क्षमता भी केवल अरविंद केजरीवाल में ही है!! यही कारण है झूठे केसों में फंसाकर दिल्ली सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों में अवरोध पैदा किया जा रहा है!! परंतु आम आदमी पार्टी एक आंदोलन से निकला हुआ क्रांतिकारियों का संगठन है जो न झुकेगा न टूटेगा और न ही रुकेगा!! केंद्र सरकार के इस कृत्य से आम आदमी व्यथित व अक्रोशित है यथा शीघ्र आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर इस दमन कारी कार्यवाही का विरोध करेंगे!!