लायंस क्लब सूरज ने विशेषरपुर मे लगाया स्वास्थ्य कैंप, बताया कोविड-19 के बूस्टर डोज के फायदे।

जौनपुर / सोन प्रभात – यू. गुप्ता –
जौनपुर लायंस क्लब द्वारा विशेषरपुर मे एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। जिसमें कोविड-19 के बूस्टर डोज के बारे में सभी लोगों को इसे लगाने के फायदे बताते हुए लोगों को लगवाने के लिये प्रेरित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दीपा बिन्द एवं आशा कार्यकत्री सुमन प्रजापति ने इस बूस्टर डोज की बारीकियो को लोगों को बताया और कहा कि इससे लगाने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। इस कैम्प पर कुल 175 रजिस्ट्रेशन बूस्टर डोज के लिए हुए थे। इस कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब “सूरज” के तत्वाधान में किया गया था।

इस कार्यक्रम में जोंन चेयरपर्सन संतोष साहू उर्फ बच्चा, लायंस क्लब अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू, सचिव विजय कृष्ण साहू, संतोष मौर्य, त्रिपुंड भास्कर, अमित साहू, राजेंद्र खत्री, अरविंद जयसवाल मीना साहू ममता खत्री, प्रीति साहू और रेखा मौर्या जैसे अनेक लायंस क्लब के जुझारू कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान वहां पर गांव के काफी लोग मौजूद थे। लोगों ने लायंस क्लब “सूरज” के इस कदम की बहुत- बहुत प्रशंसा किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों के अंदर काफी जागरुकता आएगी।
