म्योरपुर में निकली गयी श्री कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा।

- सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शोभा यात्रा में हुए शामिल।

म्योरपुर/ – सोनभद्र / पंकज सिंह / सोन प्रभात
म्योरपुर स्थानीय कस्बा में रविवार को श्री कृष्ण जन्मष्टमी के एक दिन बाद भब्य रूप से श्रीकृष्ण शोभा यात्रा व बिसर्जन जलूस निकाला गया। बताते चले कि श्री कृष्ण जन्म उत्सव के बाद हवन कर मूर्ति विसर्जन व शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने बढ चढ़ कर भाग लिया शोभा यात्रा श्री कृष्ण कूप,शिव मंदिर रामलीला स्टेज,व बस स्टैण्ड की झांकीया एक साथ निकाली गयी।

इस दौरान शोभा यात्रा पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए मुख्य बाजार पहुँचा जहाँ श्री कृष्ण जी के झांकी की आरती की गई उसके बाद लीलासी मोड़ होते हुए हनुमान स्थित तालाब में विधि विधान के साथ श्री कृष्ण जी के प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान गौरी शंकर सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,राम देव तिवारी,दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल,म्योरपुर बभनी खण्ड प्रचारक गगन जी भाई साहब,वीरेंद्र सोनी,मोहरलाल खरवार,चन्द्र भूषण मिश्रा,अमरकेश सिंह,हरि सिंह,अमित,आलोक कुमार सिंह,सहदेव तिवारी,शशांक अग्रहरी,दिनेस गुप्ता,रमा शंकर गुप्ता,शशिकांत अग्रहरी,जितेंद्र गुप्ता,विकास अग्रहरी,दीपक अग्रहरी,अंकित अग्रहरी,शनि रुन्द्र,रंजन,सुमित,सानू मिश्र,संजीवन,नीरज,रजत,प्रकाश,हिमांशु तिवारी,आनंद तिवारी,जितेंद्र केशरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
