सोनभद्र – दुद्धी में विशेष अनुसंधान शाखा (एस आई बी) की टीम का छापा, हड़कम्प की स्थिति।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी क़स्बे में मंगलवार की दोपहर विशेष अनुसंधान शाखा ( एसआईबी) वाणिज्य कर की टीम आ धमकी| टीम संकट मोचन तिराहे पर एक किराना व्यवसायी के यहां जा पहुँची और स्टॉक सहित पत्रावलियों की जांच करने लगी जिससे पास पड़ोस के दुकानदारों में एकाएक से हड़कंप मच गया | एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर शोभित श्रीवास्तव के नेतृत्व में क़स्बा पहुँचे कई अधिकारियों की टीम ने व्यवसायी के यहां घंटों जांच में जुटी रही|

शाम 5 बजे तक जांच जारी थी,टीम के धमकने की खबर लगते ही क़स्बे के दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए| समूचे क़स्बे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है| अधिकारी सूत्रों की माने तो किसी की शिकायत पर उच्च अधिकारियों के निर्देश प्राप्त होने पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है|