उपनिदेशक पंचायत मिर्जापुर मंडल ने ग्राम पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण।

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
उपनिदेशक पंचायत मिर्जापुर मंडल रामजीयावन राम ने बुधवार को ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करते हुए ग्राम सभा में किए गए कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल का सराहना किया। इसके उपरांत उपनिर्देशक के द्वारा पंचायत सहायक से वार्ता करते हुए निम्न विषयों पर चर्चा कि उन्होंने पंचायत सहायक को पंचायत गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान, पंचायत सहायक की ऑनलाइन उपस्थिति की जानकारी, ग्राम पंचायत विभाग के विभिन्न विभाग के सर्वे डाटा के बारे में बताया।

उप निदेशक पंचायत मिर्जापुर रामजीयावन राम द्वारा पंचायत सहायक आयुषी जायसवाल के अच्छे कार्यों को देखते हुए व आगे के पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस दौरान सहायक विकास अधिकारी रवि दत्त मिश्र, काशी ठाकुर सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश दुबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल, पंचायत सहायक आयुषी जायसवाल, रोजगार सहायक भूपेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
