भूमि विवाद को समाप्त कर तहसीलदार ने हटवाया अतिक्रमण।

डाला – सोनभद्र – अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के नौवटोलीया में भूमि विवाद को समाप्त करा कर तहसीलदार ओबरा ने अतिक्रमण को हटवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा कोटा के नौवटोलीया मे भूमि विवाद को लेकर अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसील ओबरा मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस दिनांक 20/08/2022 को सतरंगी प्रसाद पुत्र मयंक निवासी कोटा थाना चोपन ने प्रार्थना पत्र दिया था ,प्रार्थना पत्र के निस्तारण के संबंध में तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार की उपस्थिति में भूमि विवाद का निपटारा द्वितीय पक्ष की मौजूदगी में कराने के बाद अतिक्रमण को हटवा कर विवाद समाप्त करा कर प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया ।

मौके पर क्षेत्रीय कानूनगो सुरेश चंद्र पांडे, लेखपाल ओम प्रकाश चतुर्वेदी, थाना चोपन के उप निरीक्षक त्रिभुवन राय मय पुलिस फोर्स महिला पुलिस के साथ मौजूद रहे।
