उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चार प्रमुख मांगों के लिए चलाया जा रहा है, हस्ताक्षर अभियान।

सोनभद्र – संवाददाता:- यू.गुप्त / sonprabhat
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर दिनांक 25 जुलाई से 25 अगस्त तक चलाया जा रहा है जिस के क्रम में जनपद सोनभद्र में लगातार शिक्षकों शिक्षिकाओं अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों द्वारा पुरानी पेंशन सहित चार प्रमुख मांगों के लिए हस्ताक्षर किए जा रहे हैं जिस के क्रम में कल दिनांक 23 अगस्त 2022 को ब्लॉक म्योरपुर, रॉबर्ट्सगंज, चोपन, दुद्धी और घोरावल में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

उक्त मांगों को लेकर के 25 तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, तत्पश्चात हस्ताक्षर पत्र को जनपद के माध्यम से प्रदेश में भेजा जाएगा इसके संबंध में प्रदेश संगठन मंत्री जिलाध्यक्ष सोनभद्र योगेश पांडेय ने यह बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है, जिस के क्रम में हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने के पश्चात माननीय राज्यपाल महोदया, माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय शिक्षा मंत्री जी को पत्र दिया जाएगा।

इसके बाद जनपद स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके पश्चात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। जिस की तिथि आगे घोषित की जाएगी अगर सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करेगी तो यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।
