दुद्धी में वाणिज्य कर विभाग के छापे को लेकर अमरनाथ जायसवाल नें उठाये सवाल, अधिकारी और व्यापारियों के संवाद की मांग की।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र वाणिज्य कर विभाग के छापे से हो रहे व्यापार प्रभावित को लेकर अमरनाथ जयसवाल व उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री राहुल जायसवाल द्वारा जिला अधिकारी के बैठक में गंभीर सवाल उठाए गए, और कहां गया की व्यापार से संबंधित वाणिज्य कर अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के बीच व्यापारियों की बैठक कर शासन के दिशा निर्देश के बारे में जानकारी प्रदान कराई जानी चाहिए। इस दौरान विद्युत मनमाना कटौती रोकथाम के स्थायी उपाय किए जाने संबंधी बातों पर चर्चा कर मांग की गई।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सोनी,शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, कृष्णदेव अग्रहरि,धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र चंद्रवंशी, श्याम अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।
