उप जिलाधिकारी दुद्धी के आदेश का विंढमगंज थाना प्रभारी नहीं कर रहे पालन।

- राजस्व टीम का पुलिस द्वारा सहयोग नहीं प्रदान करने पर बैरंग लौटी टीम।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज सोनभद्र उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा 35 वर्ष से चलें आ रहें जमीन संबंधी विवाद पर थाना प्रभारी विंढमगंज को निर्देश के बावजूद आदेश का नहीं कर रहें अनुपालना मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनानाकछार में लगभग 35 वर्ष पूर्व बैनामा लीलावती पत्नी रामकिशन ,बसंती देवी पत्नी श्री राम गुप्ता ,महेंद्र गुप्ता पुत्र भगवान गुप्ता, शिव कुमार पुत्र भगवान गुप्ता, बचिया देवी पत्नी रामचंद्र ,बैनामा लिए हुए जमीन का आराजी नंबर 412मि./0,0680,420क/0.0020,420ख/0.0180,423मि./0.0380,424मि./0.0500,425मि./0.0400,460मि./0.0170,461मि/0.0100
स्थित ग्राम हरनाकछार में है। इस जमीन की उप जिलाधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी निरीक्षण एवं प्रशासन टीम गठित करके अभिलेख के अनुसार सीमांकन नापी का दिनांक 20/8/ 2022 दिन रविवार नियत किया गया था, अभिलेख के अनुसार सीमांकन नापी के लिए राजस्व विभाग की टीम नियमानुसार समय से नापी के लिए पहुंचे अपनी सुरक्षा के लिए विंढमगंज थाना प्रभारी से नियमानुसार कार्य करने के लिए बात हुई तो थाना प्रभारी सूर्यभान ने क्षेत्रीय एस आई सुरेंद्र सिंह और एक कांस्टेबल को सुरक्षा के लिए भेज दिए
लेकिन विपक्षी सखीचंद हरिहर संपूर्णानंद रामचंद्र शिवकुमार संजय कुमार के तरफ से क्षेत्रीय एसआई सुरेंद्र सिंह ने बात करना शुरू कर दिए तब राजस्व विभाग के कानूनगो बृजलाल मिश्रा ने सेल फोन के माध्यम से विंन्ढमगंज थाना प्रभारी से बात हुई कि आपकी क्षेत्रीय एसआई दरोगा सुरेंद्र सिंह ने सुरक्षा के प्रति कोई कार्य नहीं कर रहे हैं और हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं तब भी थाना प्रभारी कोई एक्शन नहीं लिया और निराश होकर राजस्व विभाग की टीम वापस चली गई और बोले की सुरक्षा पुलिस बल ही हमारे साथ नहीं दे रही है इसलिए हम लोग वापस जा रहे हैं। इस तरह उपजिलाधिकारी महोदय दुद्धी के आदेशा अनुसार विंढमगंज थाना प्रभारी के द्वारा आदेश का उल्लंघन किया गया।