बेलहत्थी न्यायपंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा में परचम लहराने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित।

संवाददाता:- यू.गुप्त / सोन प्रभात
रेनुकूट, मुर्धवा। एन.पी.आर.सी. केंद्र मुर्धवा पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वजीत कुमार के संरक्षण में संकुल स्तरीय मेधावी परीक्षा में चयनित छात्रों की न्यायपंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा आयोजित की गई। ARP रजनीश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश के क्रम में बेलहत्थी न्यायपंचायत के पांचों संकुलों से चयनित 64 बच्चों की परीक्षा आरंभ हुई।

संकुल प्रभारी सर्वेश गुप्ता सभी कार्यों के निरीक्षक थे। वे रेनुकूट मुर्धवा कम्पोजीट विद्यालय के पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये थे। म्योरपुर न्यायपंचायत से आए हुए शिक्षकों ने कक्ष निरीक्षक एवं मूल्यांकन कर्ता की भूमिका मे श्रीमती नीलम कुशवाहा, रश्मि गुप्ता, संध्या रानी, सरला देवी, शशि रंजन सिंह, देवेश कुमार, अभय कुमार, दिलीप कुमार और आनंद कुमार आदि अध्यापकों का सहयोग काफी सराहनीय रहा और परीक्षा को सुचिता पूर्ण रूप से निभाया।

उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा के धनंजय यादव तथा बालिका वर्ग में काजल कुमारी ने बाजी मारी। कंपोजिट विद्यालय कन्या पिपरी, कंपोजिट विद्यालय कनोरिया के यश विश्वकर्मा, आयुष कुमार तथा सूरज कुमार क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार से प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में खाड़पाथर के यश कुमार तथा बालिका वर्ग में कन्या पिपरी की अर्पिता ने बाजी मारी।
सभी संकुल प्रभारी श्रीमती मंजू देवी,श्रीमती आभा पांडे,श्रीमती शालिनी गुप्ता, शिव एवं धर्म प्रकाश आदि अध्यापक मौजूद थे।

न्यायपंचायत बेलहत्थी स्तरीय मेधावी परीक्षा में चयनित छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। चयनित छात्रों एवं समस्त विद्यालय परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया ।